छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है, ऐसे 8 प्रकरणों में पीड़ितों को 32 लाख रूपए की स्वीकृत किए गए हैं। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के तहत जांजगीर-चांपा जिले में तहसील चांपा मुख्यालय के जितेन्द्र कुमार की मृत्यु आग में जलने से और अकलतरा तहसील के ग्राम नरियरा के शिवकुमार की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह से तहसील मुख्यालय नवागढ़ की महोनमति की मृत्यु पानी में डूबने से, ग्राम बुड़ेना के अभिमन्यु की मृत्यु सर्पदंश से होने पर और तहसील पामगढ़ के ग्राम राहौद की संजना निर्मलकर की मृत्यु बिच्छु के काटने से हो जाने के कारण, ग्राम चेऊडीह की बुधवारा बाई की पानी में डूबने से, तहसील जांजगीर के ग्राम सिवनी की ज्योति धीवर की मृत्यु अग्नि दुर्घाटना में और तहसील बलौदा के ग्राम कण्डरा के ज्ञानेश्वर की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।