राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड पुसौर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुटकापुरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.के चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन में कुछ मरीज के तन को स्व- रक्षा के लिये असमता बचाव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 40 कुष्ठ मरीज, जांच कराने आये जिसमे 10 ट्राफिक अल्सर, 8 न्यूराइटिस हाथ की अंगुलियों का रेढ़ापन वाले मरीजों को जल, तेल-उपचार से उपचारित कर आवश्यकतानुसार टब, एमसीआर चप्पल का वितरण किया गया एवं स्व-रक्षा हेतु स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी गयी। कैम्प में श्री उद्धव पटेल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, श्री एमएम पटनायक कुष्ठ प्रभारी, श्री पटेल, एनएमए जिला कुष्ठ अधिकारी की टीम श्री आर.एस.पटेल, एमपी साहु एवं डेमियन फाउण्डेशन इंण्डिया ईस्ट रायगढ़ की प्रभारी श्री दिलिप गोप, क्षेत्र को समस्त सीएचओ, एमएसआरएचनो का सहयोग रहा। शिविर में 4 पीजी एवं 1 एमबी केश चिन्हांकित किया गया।