खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न गांवों के दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल

उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल आज खरसिया विकासखंड के ग्राम-बाम्हनपाली, अंजोरीपाली एवं रजघट्टा ग्रामों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देते हुए 29 लाख 70 हजार रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि शासन ग्रामीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। इसलिए ग्रामीण अंचलों में सुविधाओं के विस्तार पर निरंतर कार्य कर रही है। चाहें वह गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए घर-घर तक नल कनेक्शन विस्तार हो या आवागमन सुगम बनाने सीसी रोड का कार्य। इसके साथ ही गांवों की प्राथमिकता एवं मांग के अनुरूप सामुदायिक भवन, पचरी, मुक्तिधाम जैसे विभिन्न कार्यों को पूरा भी किया जा रहा है।
आज शासन की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाई जा रही है। जिसमें किसान, श्रमिक, आदिवासी परिवारों तक सबके विकास को ध्यान में रख कार्य किया जा रहा है। किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना से धान सहित अन्य फसलों की अधिक कीमत मिल रही है। आदिवासी अंचलों के निवासियों के आजीविका का मुख्य स्त्रोत वनोपज की संख्या में विस्तार कर  समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है। शासन जहां एक ओर किसानों के लिए योजनाएं चला रही है वहीं गांवों में निवास करने वाले भूमिहीन श्रमिकों के लिए भी राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण मजदूर न्याय योजना शुरू की है। जिससे भूमिहीनों को सालाना 7 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे है। ताकि बच्चे किसी भी प्रतियोगिता में पीछे ना रहें। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने ग्राम अंजोरीपाली में मांग अनुरूप नए पंचायत भवन की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री अभय महंती, श्री नेत्रानंद पटेल, श्री सुखदेव डनसेना, श्री मनोज गबेल, श्री रणधीर शर्मा, श्री रामदयाल राठिया, श्री भोग सिंह राठिया, श्री जमील कुरैशी, श्री नीरज पटेल, श्री गोपाल शर्मा, श्री साधराम साहू, श्री सुनील शर्मा, सरपंच बाम्हनपाली खेमबाई राठिया, सरपंच अंजोरीपाली श्री खिलावन सिंह राठिया, सरपंच रजघट्टा श्रीमती बसंती खडिय़ा, उपसरपंच श्री डिगम्बर डनसेना, उपसरपंच श्री परमानंद राठिया, उपसरपंच हेम पुष्पा साहू, बीडीसी श्रीमती सुशीला पटेल, पूर्व बीडीसी मधुमति राठिया, श्री सुरेश साहू, श्री बल्ली साहू, श्री हेमंत साहू, श्री कुशल प्रसाद साहू, श्री डालिश पाण्डेय, श्री लोकपाल डनसेना, श्री हेतराम पटेल, श्री तारेन्द्र डनसेना, श्री खेमदास वैष्णव, श्री विक्की सहगल, श्री बृजेश राठौर, श्री निखिल सिन्हा, श्री लाला राठौर, श्री चंद्रमणी राठिया, श्री साधराम साहू, श्री गिरिश राठिया, श्री लोचन साहू, श्री दयाराम राठिया, श्री मुकेश पटेल, श्री ठंडाराम पटेल, श्री मनोज साहू, श्री धनुर्जय पटेल, श्री प्रेम सिदार, श्री भारत चौहान, श्री निलाम्बर मालाकार, श्री बाबूलाल राठिया, श्री गौरीशंकर पटेल, श्री राजकुमार खडिय़ा, श्री राधे श्याम बैरागी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल आज जनसंपर्क के दौरान 29 लाख 70 हजार रुपये की लागत से 7 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण किया। इनमें ग्राम-बाम्हनपाली में 6 लाख 45 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केन्द्र-2, 12 लाख 75 हजार रुपये की लागत से दो सीसी रोड निर्माण, 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय, 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से यात्री प्रतिक्षालय तथा ग्राम-अंजोरीपाली में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय एवं 01 लाख रुपये की लागत से पचरी निर्माण कार्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *