छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य के सरहदी इलाके कुरनापल्ली व बोदेनेल्ली के बीच नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना तेलंगाना पुलिस को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर शनिवार की रात जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। वहीं रविवार की सुबह लगभग 8 बजे जवानों की नक्सलियों के चेरला LOS टीम के साथ मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 1 नक्सली को ढेर कर दिया है। घटना स्थल से जवानों ने शव सहित हथियार व अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद की है।
कुछ दिन पहले नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की बात कही थी। शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली गांव-गांव में ग्रामीणों की बैठक लेकर अपने मृत साथियों को श्रद्धांजलि देते हैं। साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को कोशिश भी करते हैं। नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है।