न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ( NZ vs PAK 2nd ODI) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच की तो इस बार पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 79 रन से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और 261 रन का स्कोर खड़ा किया.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ( NZ vs PAK 2nd ODI) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच की तो इस बार पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 79 रन से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और 261 रन का स्कोर खड़ा किया. कीवी टीम की ओर से डेवॉन कोन्वे ने शानदार 101 रन की पारी खेली, वहीं, कप्तान विलियमसन शतक से चूक गए और 85 रन बनाकर आउट हुए.. इसके बाद पाकिस्तान के लिए सिर्फ बाबर ने 79 रन बनाए. पाकिस्तान की पूरी टीम 182 रन पर ऑलआउट हो गई. कीवी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, अनुभवी टिम साउदी को 2 और ईश सोढ़ी भी 2 विकेट लेने में सफल रहे.
इस मैच में जहां कॉन्वे और नसीम शाह ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी तो वहीं मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने खूब सुर्खियां बटोरी, दरअसल, न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा फेंका गया थ्रो अंपायर को लग गया जिससे अंपायर भड़क गए और खिलाड़ी की टी-शर्ट को फेंकते हुए भी नजर आए.