छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। जिले में रविवार को 60 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि यह 4 दिन की पेंडिंग रिपोर्ट के कारण हुआ है। इसमें 29, 30 व 31 जुलाई और 1 अगस्त की रिपोर्ट शामिल है। RTPCR रिपोर्ट देरी से जारी हुई है। इसलिए आंकड़ा अधिक दिख रहा है। रविवार को 1493 सैंपल कराए गए थे। दूसरी ओर राज्य से जारी आंकड़ों में 70 पॉजिटिव मरीज बताए गए हैं।
जिले में कोरोना मरीजों के मिलने की दर में बढ़ोतरी हुई है। अभी जिले में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत के करीब बनी हुई है। रविवार को 11 मरीज कोरोना रिकवर भी हुए हैं। अब तक जिले में कुल 96584 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 94644 रिकवर हो गए हैं। और 1792 मरीज की मौत हो गई। जिले में अभी एक्टिव केस बढ़कर 148 हो गए है। जिनका इलाज किया जा रहा है।