रायपुर. सरकारी इंग्लिश माध्यम स्कूल में चपरासी बनने थोक में लोगों ने आवेदन किए हैं। जिला शिक्षा कार्यालय को चपरासी के 25 पद के लिए 7,200 आवेदन मिले हैं। आवेदन संख्या से अधिक चौंकाने वाली आवेदनकर्ताओं की योग्यता है। आवेदन करने वालों में से अधिकतर पोस्ट ग्रेज्यूएट या ग्रेज्यूट हैं। यही नहीं इनमें से कई ने इंजीनियरिंग की उपाधि भी प्राप्त की हुई है। पद के लिए मूल वेतन 15,600 रुपए है। पद के लिए न्यूनतम योग्यता सिर्फ आठवीं कक्षा उत्तीर्ण मांगी गई है। नियुक्ति स्थाई ना होकर संविदा है। जिले में 9 सरकारी इंग्लिश माध्यम स्कूल हैं। सभी स्कूलों में चपरासी के 4 पद हैं। बीते वर्ष प्रारंभ हुए तीन इंग्लिश माध्यम स्कूलों में पिछले साल ही भर्ती हो चुकी थी। पुराने विद्यालयों में भृत्य का सिर्फ एक पद रिक्त है। इस तरह भृत्य के 25 पद पर मौजूदा सत्र में भर्ती होनी है। जून अंत तक इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे।
17 हजार अपात्र
सरकारी इंग्लिश मीडियम में रिक्त पदों के लिए 34 हजार आवेदन मिले हैं। इन आवेदनों की स्क्रूटनी अब तक जारी है। हालांकि अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुका है। आवेदन करने वालों में से 17 हजार अपात्र हैं। कई कैंडिडेट्स ऐसे भी हैं, जिन्हाेंने सभी पदों के लिए आवेदन किया है। कई कैंडिडेट्स ने आवेदन कर दिया है, लेकिन पद का जिक्र ही नहीं किया है। ऐसे आवेदनकर्ता भी हैं, जिन्होंने अंकसूची अथवा अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं। कुछ ने एक से दो बार आवेदन कर दिए हैं।
सबसे कम आवेदन प्रधान पाठक के लिए
चपरासी के अलावा व्याख्याता, सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल, व्यायाम व कंप्यूटर शिक्षक सहित कई पदों पर आवेदन मांगे गए थे। सबसे कम आवेदन प्रधान पाठक पद के लिए मिले हैं। इसके लिए सिर्फ 300 आवेदन ही मिले हैं। इसमें प्रधान पाठक के रूप में प्रशासनिक अनुभव भी मांगा गया है। इसके कारण ही इसके लिए कम आवेदन मिले हैं। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद ही कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी।