कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 05 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार- चार रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम खोखरा के श्री लक्ष्मण यादव की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि ईतवारा बाई, ग्राम सुकली के श्री अशोक कुमार निर्मलकर की विद्युत करंट से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि अंजली निर्मलकर, तहसील पामगढ़ के ग्राम पैधार के श्रीमती तीजमति बाई की बिच्छू डंक सेे मृत्यु होने पर उनके ससुर खेलूराम केंवट, तहसील अकलतरा के ग्राम पोड़ीदल्हा के श्री सागर का सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता हरप्रसाद निर्मलकर, तहसील चांपा के ग्राम कोरवापारा के श्रीमती मोहनमति की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र उदल सिंह चौहान को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।