Heavy rain: तेज बारिश के बाद दिल्ली (Delhi) अब यमुना का जलस्तर भी किनारे बसे लोगों को डराने लगा है. मध्यप्रदेश (MP) और राजस्थान में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली में अभी काफी समय तक बारिश का दौर जारी रहेगा |
देश में गरजता-बरसता आसमान शहर दर शहर कहर ढा रहा है. कुदरत के क्रोध से पहाड़ों पर लोग कांप उठे हैं. जगह-जगह हो रही लैंडस्लाइड हिमाचल प्रदेश की सूरत बिगाड़ दी है. फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की वजह से यहां 14 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार सुबह नाहन में पांवटा-शिलाई के बीच नेशनल हाईवे (NH 707) पर लैंडस्लाइड की वजह से कई लोग मुसीबत में फंसे तो उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई.
कुल्लू में मणिकर्ण के पास ब्रह्मगंगा में आई बाढ़ में बहे 4 लोगों की तलाश जारी है. जबकि लाहौल के तोज़िंग नाला में बह निकले तीन लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
27 जुलाई को अचानक बादल फटने के बाद लाहौल स्पीति में मची तबाही के निशान अब भी बाकी हैं. यहां तोजिंग नाला समेत 6 नालों में अचानक आई बाढ़ ने कहर बरपाया. सड़कें तबाह हो गईं और पुल बह गये. इसकी चपेट में कई लोग फंसे जिसमें 100 से अधिक पर्यटक भी शामिल थे. कई लोगों को बचाने की जंग अब भी जारी है
सीएम कर रहे निगरानी
इस सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री कर रहे हैं. मुसीबत में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इस मुहिम के दौरान उदयपुर इलाके में फंसे करीब 150 पर्यटकों को अस्थाई पुल के जरिए बाहर निकाला गया. रेस्क्यू ऑपरेशन को हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगॉर्ड्स और फायर ब्रिगेड के जवानों ने अंजाम दिया.