उत्तराखंड बोर्ड आज 31 जुलाई, शनिवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। 10वीं व 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी देख सकेंगे।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम घोषित किए हैं. कोविड -19 महामारी के कारण कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गईं. इसलिए, वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के परिणाम तैयार किए गए हैं.
इस साल 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खास बात यह है कि इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगा।
इस साल कक्षा 10 या हाई स्कूल के छात्रों ने 99.09 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जबकि कक्षा 12 या इंटरमीडिएट के छात्रों ने 99.56 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. साल 2020 कक्षा 12 पास प्रतिशत 80.26 प्रतिशत था जबकि कक्षा 10 पास प्रतिशत 76.91 प्रतिशत था.