– जिला निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर – संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी
– करमा, गायन, बांसुरी, कथक में दी गई मोहक प्रस्तुति

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह आयोजन आज शाम मिनी स्टेडियम दशहरा मैदान मोहला में किया गया। समारोह में संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर श्री इन्द्रशाह मंडावी ने सभी प्रतिभागियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं के प्रेरक व्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद को याद किया। उन्होंने कहा कि यह जिला निरंतर प्रगति कर रहा है। जिले में बहुत संभावनाएं है। प्रतिभागी आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लें और निरंतर सीखते रहने कहा।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम ने खेलकूद के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे खेलकूद के साथ अनुशासन एवं ईमानदारी से पढ़ाई-लिखाई करें। जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री संजय जैन ने कहा कि यह जिला इतिहास रच रहा है। शासन की जलकल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्रवासियों को लाभ मिल रहा है। युवा महोत्सव जैसे आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच मिल रहा है। जिससे युवा संभाग एवं राज्य स्तर पर नाम रौशन करेंगे।
कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयर्वधन ने कहा कि शासन द्वारा जिले के युवाओं की प्रतिभा को मंच देने जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 38 विधाओं को शामिल किया गया है। इससे पहले विकासखंड स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विकासखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में शामिल हुए हैं। चयनित प्रतिभागी को संभाग और राज्यस्तरीय पर जिले का नाम रौशन करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रतिभागियों द्वारा सुवा, पंथी, आदिवासी नृत्य, करमा, गायन, वादन, बांसुरी वादन, एकल नृत्य, नाटक, कथक विधाओं में मोहक प्रस्तुति दी गई। अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री आरपी आचला, एसडीएम श्री हेमेंद्र भुआर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारा, सरपंच श्रीमती सरस्वती ठाकुर सहित अधिकारी, कर्मचारी व आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *