श्रद्धा मर्डर केस में अपराधी आफताब ने कहा कि वो फिल्मों से प्रेरित था। इसपर Neena Gupta ने कहा कि अच्छी चीजें क्यों नहीं सीखते।
नीना गुप्ता (Neena Gupta) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) मनोवैज्ञानिक थ्रिलर (psychological thriller) फिल्म ‘Vadh’ में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों एक्टर्स पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। जो एक मर्डर केस में फंस जाएंगे। फिल्म को लेकर नीना गुप्ता ने कहा है कि ये दर्शकों को बांधे रखेगी क्योंकि वे सोचते रहेंगे कि आगे क्या होगा।
‘वध’ को लेकर कहा जा रहा था कि इस फिल्म में हिंसा को बढ़ावा दिया गया है। हालांकि, नीना गुप्ता ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी कला की तरह, फिल्में में वही दिखाया जाता है जो समाज में हो रहा होता है। उन्होंने कहा,“चाहे फिल्म हो, शो हो या पेंटिंग ही क्यों न हो, ये सब वहीं दर्शाते हैं जो हमारे आसपास हो रहा होता है। आपको क्या लगता है कि सास-बहु शो इतने अच्छे चलते हैं? औरतें खुश महसूस करती हैं कि कुछ अन्य लोग भी हैं जो अपने परिवारों में समान समस्याओं से गुजर रहे हैं। उनको कनेक्शन महसूस होता है।”
नीना ने आगे कहा,“यदि हिंसा दिखाई जा रही है तो ऐसा इसलिए है क्योंकि चारों ओर हिंसा हो रही है। अब जबकि बातचीत समलैंगिक संबंधों के इर्द-गिर्द हो रही है,लोग उन कहानियों को पर्दे पर भी बता रहे हैं। साथ ही हमारी फिल्म किसी भी तरह से इसका प्रचार नहीं कर रही है। उनके हर एक्शन के पीछे एक कारण होता है।”
श्रद्धा मर्डर केस पर बोलीं नीना गुप्ता
हाल ही में हुए बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड को लेकर भी नीना गुप्ता ने बात की। दरअसल हत्यारे आफताब ने कहा है कि वो फिल्मों और वेब शोज से प्रेरित था। उसने श्रद्धा की हत्या के प्लान में Dexter नाम की अंग्रेजी वेब सीरीज से भी काफी कुछ सीखा। इस बात को जानकर नीना गुप्ता भड़क गईं।
नीना गुप्ता ने कहा,”अच्छी चीजें भी तो सिखाते है, उनसे इंस्पायर नहीं होते। मां-बाप के पर दबाना तो नहीं सीखते। मुझे लगता है कि यहां कोई दिक्कत है (दिमाग की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा) और उन्हें डॉक्टर की जरूरत है। ये बहुत ही घटिया बात है जो ऐसा बोला जा रहा है कि स्क्रीन पर कुछ देखकर वो प्रेरित हो रहे हैं।