ग्रामवासियों ने 67 गौठानों में किया 494 ट्रेक्टर-ट्राली पैरादान

शासन की मंशा अनुसार कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले में पैरादान का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के निर्देशानुसार छुरिया विकासखंड में पैरादान महाभियान का शुभारंभ किया गया। 67 गौठानों में 494 ट्रेक्टर-ट्राली पैरादान ग्रामीणजनों से अपील कर, जनप्रतिनिधि, महिला स्वसहायता समूह, कृषक पटेल एवं सरपंच के सहयोग 95 ग्राम पंचायत, 67 गौठान में 494 ट्रेक्टर ट्राली का पैरादान किया गया। इस कार्य में तहसीलदार, सीईओ जनपद श्री ओझा, बीईओ, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी – कर्मचारियों की पैरादान अभियान में सहभागिता रही। जिसे भविष्य में भी सभी के सहयोग से निरंतर जारी जाएगा।
छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत पाटेकोहरा में गौठान पैरादान महादान किया गया। 43 ट्रैक्टर पैरादान किया गया। सरपंच श्रीमती बसंती, दुर्योधन साहू, सचिव पवन साहू, रोजगार सहायक खेमलाल सिन्हा, गौठान अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं महिला समूह द्वारा वर्मी खाद 40 क्ंिवटल सोसाइटी में वितरण किया गया। पैरादान करने वाले किसान सरपंच श्रीमती बसंती दुर्योधन साहू, श्री संतोष सिन्हा, श्री राजेश ठाकुर, श्री रामदयाल ठाकुर, श्री कैलाश धनकर, श्री धु्रवा दास साहू, श्री भागवत दास साहू, श्री बृजलाल साहू, श्री शिवलाल सिन्हा, श्री रमेश सिन्हा, श्री फगुआ राम ठाकुर, श्री बसंत साहू, श्री धर्मेंन्द्र चंद्रवंशी, श्री नारद सूर्यवंशी ने पैरादान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *