Ravish Kumar Resigns From NDTV : रवीश कुमार एनडीटीवी से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एनडीटीवी (NDTV) इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है। एक दिन पहले ही यानी 29 नवंबर 2022 को NDTV के मालिक और संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने भी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही रवीश कुमार को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे। इस बीच खबर आई कि रवीश कुमार ने एनडीटीवी को अलविदा (Ravish Kumar Resign) कह दिया है तो सोशल मीडिया (Social Media) पर मीडिया जगत के लोग भी कई तरह के रिएक्शन देने लगे।
लोगों के रिएक्शन
लेखक अशोक कुमार पांडे ने लिखा – ख़बर आ रही है कि भाई रवीश कुमार ने NDTV से इस्तीफ़ा दे दिया। अड़ानी की टीम के साथ काम करना उनके लिए अपमानजनक ही होता। लेकिन चुप रहना तो कायरों का काम है, रवीश को तो ‘बोलना ही है।’ उनका यूट्यूब चैनल आ ही चुका है।अब शायद वह और खुलकर बोल सकें। मैं तो यही कहूंगा- आज़ादी मुबारक।
पत्रकार निगार परवीन ने कमेंट किया कि, “टीवी पत्रकारिता में एक युग का अंत! आज रवीश कुमार ने भी NDTV को अलविदा कहा। आज गोदी मीडिया में खुशी की लहर दौड़ रही होगी। लेकिन इनको नहीं पता बारी इनकी भी आएगी। नफरत के कारोबार में पत्रकारिता को भारी नुकसान होने वाला है, खैर अच्छा फैसला। रवीश जी की पत्रकारिता को सलाम।” एनडीटीवी के पत्रकार रवीश रंजन शुक्ला ने रवीश कुमार के एक बयान का जिक्र किया। जिसमें रवीश कुमार ने कहा था कि हर लड़ाई जीतने के लिए नहीं लड़ी जाती है, कुछ लड़ाइयां इसलिए लड़ी जाती हैं ताकि लोगों को पता रहे कि कोई था जो मैदान में खड़ा था।
पत्रकार राजेश साहू ने कमेंट किया कि और इस तरह से मीडिया का एक बड़ा स्तंभ ध्वस्त हो गया। रवीश कुमार ने भी एनडीटीवी को अलविदा कह दिया। पत्रकार कृष्णकांत ने लिखा, “एनडीटीवी से रवीश कुमार का इस्तीफा, चैनल खरीदा जा सकता है लेकिन ईमान नहीं।”
पत्रकार शमीम इसरार ने कमेंट किया – कभी रवीश कुमार जी ने कहा था कि जो बंद करना है तो बंद कर दो, जो बैन करना है उसे बैन कर दो। रोड पर खड़े होकर, पार्क में नहीं तो बाथरूम में न्यूज़ पढ़ देंगे। सच किसी भी स्थिति में सच ही रहता है। आज चैनल खरीद सकते हो जमीर नहीं। जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग इस तरह की कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि रवीश कुमार को यूट्यूब पर आ जाना चाहिए तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी है कि उन्हें खुद का एक चैनल शुरू कर लेना चाहिए। रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद से ही ट्विटर पर #रवीशकुमार के साथ #यूट्यूब में ट्रेंड हो रहा है।