NDTV से इस्तीफे के बाद रवीश कुमार ने पहला ट्वीट किया है। जिसपर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने एनडीटीवी (NDTV) से इस्तीफा दिया तो सोशल मीडिया (Social Media) पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। इस बीच रवीश कुमार ने ट्वीट (Ravish Kumar Tweet) कर बताया कि उनका नया ठिकाना कहां होगा। जिसके बाद यूज़र्स उन्हें बधाई देते हुए कई तरह के रिएक्शन देने लगे।
रवीश कुमार ने किया ऐसा ट्वीट
रवीश कुमार ने अपने इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर लिखा,”माननीय जनता, मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है। अपने यू- ट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की ग़ुलामी से लड़ना है। आपका, रवीश कुमार।” इसके साथ उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का लिंक डाला हुआ है। बता दें कि रवीश कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया है कि उन्होंने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया है। जिसमें उन्होंने अपनी बातें कहीं है।
लोगों के रिएक्शन
TRS नेता कृष्णन ने कमेंट किया कि भीतर रहके जंग करना एक बात हैं, तब आपके साथ एक संस्था कड़ी हैं, परन्तु अब आप इस मोड़ पर हैं जहां संघर्ष को जारी रखना भीं हैं और वो भी बिना वो संस्था के जो इतने वर्ष आपकी रीढ़ की हड्डी थी। पर आपके साथ जनता हैं, आपके इस लड़ाई में तेलंगाना की और से हमारी समर्थन और आदर। पत्रकार निखिल वागले ने लिखा,”रवीश, हम सब आप के साथ है. लडेंगे, जितेंगे!” पत्रकार रोहित विश्वकर्मा ने कमेंट किया कि रवीश जी पत्रकारिता में आपका योगदान अतुलनीय है और रहेगा आपके बिना NDTV की कल्पना अधूरी लगती है, लेकिन संस्थान से आपके विदा होने के बाद इसकी आदत डालनी होगी।
पत्रकार शिवांगी ठाकुर ने कमेंट किया कि याद रहे, पत्रकारिता का कभी ‘अंत’ नहीं होता। राकेश शाहू ने लिखा – प्लेटफॉर्म बदला है, तेवर नहीं। उम्मीद है कि क्रांति जारी रहेगी। जय हो। इकबाल बुलंद हो। पुनीत कुमार सिंह द्वारा लिखा गया कि ईमानदारी बिकाऊ नही होती है। कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने कमेंट किया,”गोदी मीडिया से लड़ना है, रवीश जरूरी है।” @ChauhansThought नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया कि पत्रकारिता करनी हो तो रवीश कुमार के जैसे करिए… जिसको रोकने के लिये चैनल ही ख़रीदाना पड़े..और.. अपनी क़ीमत भी रवीश कुमार जैसी बनाओ.. जिसको ख़रीदने के लिये सभी लोग लगे हों लेकिन सभी फ़ेल हो जायें।
जानकारी के लिए बता दें कि रवीश कुमार के इस्तीफे (Ravish Kumar Resigns From NDTV) के बाद से सोशल मीडिया पर #रवीशकुमार और #यूट्यूबचैनल ट्रेंड हो रहा है। इस हैशटैग के साथ लाखों लोग अपनी बातें लिख रहे हैं। गौरतलब है कि रवीश कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल लिखा है कि मैंने इस्तीफ़ा दे दिया है। यह इस्तीफ़ा आपके सम्मान में है। आप दर्शकों का इक़बाल हमेशा बुलंद रहे। आपने मुझे बनाया। आप ने मुझे सहारा दिया। करोड़ों दर्शकों का स्वाभिमान किसी की नौकरी और मजबूरी से काफ़ी बड़ा होता है। मैं आपके प्यार के आगे नतमस्तक हूं।