अमेरिकी पोल वॉल्ट विश्व चैंपियन सैम केंड्रिक्स के कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ओलंपिक ट्रैक और फील्ड टीम के 54 सदस्यों (41 एथलीट और 13 अधिकारी) को आइसोलेट किया गया था. इनमें से तीन सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट किया गया जिसमें सभी निगेटिव आए. इन तीन सदस्यों को पृथकवास में रखा गया है जबकि बाकी को ट्रेनिंग शुरू करने की अनुमति मिल गई है.
शुक्रवार से टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड के इवेंट शुरू हो रहे हैं.पहले राउंड में जीत के बाद मैरीकॉम अगले राउंड में पिछड़ गईं. उनसे इस बार सभी देशवासी पदक की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया. मैरीकॉम का ये आखिरी ओलंपिक माना जा रहा है क्योंकि वे 38 साल की हो चुकी हैं. मैरीकॉम को आज जिस मुक्केबाज से हार झेलनी पड़ी उसकी आयु भी 32 साल है.
भारत को आज मुक्केबाज में बेहद निराशाजनक खबर मिली. एमसी मैरीकॉम करीबी मुकाबले में कोलंबिया की मुक्केबाज से हार गईं और मेडल जीतने की भी संभावना ख्तम हो गई. सभी देशवासियों के लिये ये बेहद निराशाजनक खबर है. ओलंपिक में पदक मिलने की एक और उम्मीद आज टूट गई.
मैरीकॉम को प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की खिलाड़ी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. मैरीकॉम का सफर टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया है और यह उनके करियर का आखिरी ओलंपिक भी माना जा रहा है.
38 साल की 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरीकॉम ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहला राउंड हारने के बाद दूसरे राउंड में जोरदार वापसी की, मगर आखिरी राउंड में कोलंबियाई की खिलाड़ी हावी नजर आई.