Aparna Bisht Yadav : मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) को लेकर पूछे गए कई सवालों पर अपर्णा यादव (Aparna Yadav) जवाब देने से बचती नजर आईं। वहीं उनके बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) खूब एक्टिव नजर आ रही है। वहीं बीजेपी अपने उमीदवार रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को जीत दिलाने के लिए पूरी जोर आजमाईश करती नजर आ रही है। इस बीच मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहु और बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव (BJP Leader Aparna Yadav) का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें वह कह रही हैं कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) को शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का पैर बहुत पहले छू लेना चाहिए। जिसपर लोग डिंपल यादव (Dimple Yadav) का नाम लेते हुए कमेंट (Comment) कर रहे हैं।
अपर्णा यादव से रिपोर्टर ने किये ऐसे सवाल
बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं। जहां उनसे कुछ रिपोर्टर मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri upchunav) को लेकर सवाल करने लगे। जिसका जवाब देने से वह बचती नजर आईं। वहीं बार – बार एक सवाल पूछे जाने पर कहा कि जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं, उनसे सवाल पूछिए। रिपोर्टर ने जब बीजेपी नेत्री से पूछा कि,”अब पूरा यादव परिवार एक हो गया है। अखिलेश यादव ने शिवपाल का पैर भी छू लिया है। इस पर आप क्या कहेंगी?”
मुलायम की बहू ने दिया ऐसा जवाब
रिपोर्टर द्वारा किये गए सवाल पर मुलायम की बहू ने कहा,”अखिलेश यादव को पहले ही चाचा शिवपाल के पैर छू लेने चाहिए थे।” जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव पर जो बयान दिया जा रहा है, उसपर उन लोगों ने से ही जवाब मांगिये। अपर्णा यादव ने ये भी कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हूं, मुझे जो जिम्मेदारी दे गयी है। मैं उसपर पूरी तरह से फोकस कर रही हूं।
वीडियो पर आये ऐसे कमेंट
अपर्णा यादव के बयान पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स उनपर निशाना साध रहे हैं। कुछ लोगों ने डिंपल यादव का नाम लेते हुए निशाना साधा है तो वहीं कुछ लोगों ने उनके बीजेपी में चले जाने को लेकर तंज कसा है। रविंद्र यादव नाम के एक यूज़र ने लिखा – मैनपुरी में जीत केवल सपा की होगी, आप परेशान मत हो। सुमन नाम की एक यूज़र ने कमेंट किया कि आपको तो बीजेपी ने टिकट नहीं दिया, खैर देती भी तो आप डिंपल भाभी के सामने जीत भी न पाती।
अनुरुद्ध नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र लिखते हैं कि डिंपल आगे कोई भी नहीं है, इसी डर से तो आपको बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। नागेंद्र तिवारी नाम के एक यूज़र ने लिखा,”बीजेपी में जाने से आपको कोई फायदा नहीं हुआ, आपको लगा था कि वहां पर आपको मंत्री बना दिया जायेगा लेकिन आपको कुछ भी नहीं मिल रहा। जानकारी के बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले अपर्णा यादव सपा का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई थी।