N Jagadeesan 5th Century back to back: तमिलनाडु के ओपनर एन जगीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 शतक जड़कर लिस्ट ए क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
N Jagadeesan 5th consecutive hundred: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में लगातार पांचवां शतक जड़ा। इस मैच में उन्होंने 141 गेंदों पर 277 रनों की पारी खेली और लिस्ट ए क्रिकेट (List A Cricket) में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अली ब्राउन के रिकॉर्ड को तोड़ा (Ali Brown Record Broken)
इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड (England) के अली ब्राउन (Ali Brown) के नाम था। उन्होंने साल 2002 में 268 रनों की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नारायण जगदीशन (Jagadeesan) चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का हिस्सा थे। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है। इसके बाद से विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर बोला है।
विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज (5 Consecutive Ton in VHT)
नारायण जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में टूर्नामेंट के एक सीजन में 4 से अधिक शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के संयुक्त रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके साथ ही वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बनगए। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीका के अलविरो पीटरसन और कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ा। सभी ने लगातार 4 शतक लगाए थे।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर (Highest Total in List A Cricket)
नारायण जगदीशन ने बी साई सुदर्शन (B Sai Sudarshan) के साथ 232 गेंद पर रिकॉर्ड 416 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन ने इस दौरान 102 गेंद पर 154 रन की पारी खेली। लिस्ट ए क्रिकेट में तमिलनाडु 500 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। इससे पहले एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। टीम ने जून 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 498 रन बनाए थे। तमिलनाडु ने 2 विकेट पर 506 रन बनाए। बाबा अपराजित (Baba Aprajith) 31 और बाबा इंद्रजित (Baba Indrajith) 31 रन बनाकर नाबाद रहे।