Kumar Vishwas: कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है!
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास (Kuma Vishwas) को धमकी दी गई है। कुमार विश्वास ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कुमार के मैनेजर ने इसकी जानकारी गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) को भी दे दी है। उन्होंने बताया कि भगवान राम का महिमामंडन ना करने और केजरीवाल पर टिप्पणी ना करने की चेतावनी दी गई है। कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पाण्डेय (Praveen Pandey, manager of Kumar Vishwas) ने पत्र के जरिये पुलिस को बताया है कि ईमेल लिखने वाले व्यक्ति ने धमकी दी है, “मैं शहीद उधम सिंह की शपथ खाता हूं कि मैं तुझे मारूंगा।” हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कुमार विश्वास को दी गई धमकी (Kumar Vishwas was Threatened)
मैनेजर प्रवीण पाण्डेय ने गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) को लिखे पत्र में कहा है, “एक शख्स की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार ईमेल के माध्यम से धमकी दी जा रही है। ईमेल करने वाले व्यक्ति ने भगवान राम के लिए बेहद अपमानजनक बात कहते हुए उनकी महिमामंडन नहीं करने और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) से बेहतर बताते हुए उन पर टिप्पणी नहीं करने की चेतावनी भी दी है।”
पूर्व आप नेता ने ऐसे कसा तंज
कुमार विश्वास ने इस पत्र शेयर कर लिखा है, “अब उन्हें और उनके चिंटुओं मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं “मार देगें” ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा ,तुम ऐसे कौन लवणासुर हो ?”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कुमार विश्वास के ट्वीट पर उनके शुभचिंतक भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @youthsenergy यूजर ने लिखा कि कोई आपको छू ले, इतनी शक्ति अभी आई नहीं किसी में। आप निश्चिंत रहिए, ईश्वर श्री राम का आशीर्वाद और आपके लाखों चाहने वालों की दुआएं है आपके पास। विश्व गौरव ने लिखा कि 2-4 जीत का अहंकार मत करो, याद रखना एक दिन तो युद्ध में रावण भी जीत रहा था, लेकिन अंत में क्या हुआ, सबको पता है। @dileepshukla111 यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों से घबराने की जरूरत नहीं है। सच कहा आपने, प्रभुश्रीराम के बारे में अभद्र टिप्प्णी करने वाले का वंश न बचेगा।
@1331Sahu यूजर ने लिखा कि कविराज यहां पर जान बुझकर किसी नेता का नाम लेकर पब्लिसिटी पाना है, आप इस तरह की बातों पर ध्यान ना दें। एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव का ऐलान होने के बाद बाद से ही आपके एक्टिव होने का इंतजार था, प्रभु आप बोले, अब समझ में आया कि आपको चुनाव के लिए रिचार्ज कर दिया गया है। @pramila2710 यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को हल्के में न लें,सावधानी जरूरी है। जिनकी यारी ठग सुकेश से लेकर कनाडा में बैठे खालिस्तान समर्थकों से है,उनका कोई भरोसा नहीं। ये प्रभु राम विरोधी कौन लोग हैं सबको मालूम है।