Vijay Hazare Trophy 2022: एन जगदीशन ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए लगातार चौथा शतक जड़ा। इस कारण तमिलनाडु ने 19 नवंबर 2022 को ग्रुप सी के मैच में हरियाणा पर 151 रन की विशाल जीत हासिल की।
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में ग्रुप ए के मैच में हैदराबाद (Hyderabad) ने मणिपुर (Manipur) को 7 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद की जीत में मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अहम भूमिका निभाई। तिलक वर्मा ने 14 चौके और 7 छक्के की मदद से 77 गेंद में 126 रन बनाए।
दिल्ली (Delhi) के पालम स्टेडियम (Palam Stadium) में खेले गए मैच में मणिपुर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। मणिपुर ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 28.1 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया।
रांची (Ranchi) के स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ई के मैच में अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई (Mumbai) ने मिजोरम (Mizoram) को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने यह 27.1 ओवर पहले ही यह मैच जीत लिया। मिजोरम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। मिजोरम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 22.5 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मुंबई (Mumbai) की ओर से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 39 गेंद में 54 रन, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 45 गेंद में 63 रन और वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के भतीजे अरमान जाफर (Armaan Jaffer) ने 40 गेंद में 55 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में असम और कर्नाटक के बीच हुए ग्रुप बी के मैच में खेले गए मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। कर्नाटक के निकिन जोस ने 100 और असम के स्वरुपम पुरकायस्थ ने नाबाद 112 रन की पारी खेली। असम यह मैच 6 विकेट से जीता।
असम ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। कर्नाटक ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 296 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 64 और अनुभवी मनीष पांडे ने 58 रन की पारी खेली। असम ने 48.2 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी ओर से राहुल हजारिका (50 रन) और शिवशंकर रॉय (नाबाद 66 रन) ने अर्धशतक जड़े।
Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु की जीत में चमके जगदीशन
एन जगदीशन ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए लगातार चौथा शतक जड़ा जिससे तमिलनाडु ने ग्रुप सी मैच में हरियाणा पर 151 रन की विशाल जीत हासिल की। ग्रुप के एक अन्य मैच में आंध्र ने केरल को 76 रन हरा दिया। यह केरल की पहली हार है, जबकि तमिलनाडु ने अपनी विजयी लय जारी रखी।
हरियाणा के कप्तान हिमांशु राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद तमिलनाडु ने जगदीशन के 128 रन (123 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) और साथ सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन के 67 रन (74 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसमें जगदीशन और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी बनी। जगदीशन इस तरह कुमार संगकारा, अलविरो पीटरस और देवदत्त पडीक्कल के बाद लिस्ट ए पारियों में लगातार चौथा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए।
Vijay Hazare Trophy: आंध्र प्रदेश ने केरल को हराया
इससे पहले उन्होंने आंध्र, छत्तीसगढ़ और गोवा के खिलाफ शतक बनाए थे। हरियाणा के गेंदबाज तमिलनाडु के बल्लेबाजों को रोकने में जूझते नजर आए। सुदर्शन के बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिद्धू की गेंद पर आउट होने से यह साझेदारी टूटी।
बी अपराजित और बी इंद्रजीत जल्द ही मोहित शर्मा (43 रन देकर दो विकेट) का शिकार हो गए। अंशुल कम्बोज ने जे कौशिक को आउट कर दिया, लेकिन जगदीशन ने ‘पावर हिटर’ शाहरुख खान (46 रन) के साथ मिलकर तेजी से 61 रन जोड़े। जवाब में हरियाणा की टीम ने दूसरे ओवर में दो रन पर दो विकेट गंवा दिए थे।
सलामी बल्लेबाज सीके बिश्नोई और युवराज सिंह क्रमश: संदीप वारियर (33 रन देकर 2 विकेट) और एम मोहम्मद (37 रन देकर 2 विकेट) का शिकार हुए। हरियाणा इस खराब शुरुआत से नहीं उबर सका और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाकर 28.3 ओवर में 133 रन पर सिमट गया।
ऑफ स्पिनर अपराजित तमिलनाडु के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि आर सोनू यादव ने दो विकेट प्राप्त किये। अन्य मैचों में छत्तीसगढ़ ने बिहार को 63 रन से और गोवा ने अरुणाचल प्रदेश को पांच विकेट से पराजित किया।