Gujarat Election: गुजरात चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी गुजरात में प्रचार के लिए “भारत जोड़ो यात्रा” (Bharat Jodo Yatra) से दो दिनों का ब्रेक ले रहे हैं। वे सितंबर महीने से भारत जोड़ो यात्रा के तहत केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा कर चुके हैं। अब वे गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए यात्रा से दो दिन का ब्रेक लेकर कांग्रेस के लिए कैंपेनिंग करेंगे। हालांकि, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के दौरान राहुल गांधी ने यहां कोई दौरा नहीं किया था।
राहुल गांधी के दौरे से कांग्रेस को उम्मीद है कि पार्टी को चुनाव में इससे फायदा मिलेगा। हालांकि, एक सर्वे से पता चला है कि राहुल गांधी के दौरे से पार्टी को लाभ नहीं मिलेगा। एबीपी के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों से सवाल किया गया कि क्या गुजरात में राहुल गांधी के दौरे से कांग्रेस को कोई चुनावी फायदा होगा? सर्वे में सामने आया कि 42 फीसदी लोगों का मानना है कि कांग्रेस को इससे फायदा मिलेगा, जबकि 58 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा।
बता दें कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा, आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी मैदान में उतरी हुई है। ओवैसी ने एआईएमआईएम की सफलता के लिए अहमदाबाद और सूरत का दौरा किया था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (19 नवंबर, 2022) से गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान वे गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे।
इसके अलावा, आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए दिन गुजरात में रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने यहां जनता से कई वादे भी किए हैं। बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने की शुरुआत में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 1 दिसंबर को वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा। इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी और इसके साथ ही साफ हो जाएगा कि गुजरात की सत्ता किसको मिलेगी।