Delhi vs Karnataka and Maharashtra vs Mumbai: कर्नाटक के खिलाफ दिल्ली के लिए ललित यादव ने 100 गेंद पर 59 रन बनाए। मुंबई के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए राहुल त्रिपाठी ने 156 रन ठोके
Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy ) में कर्नाटक के खिलाफ मैच में दिल्ली (Delhi vs Karnataka) की टीम 45.4 ओवर में 159 पर सिमट गई। ललित यादव (Lalit Yadav) और कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। उधर, मुंबई खिलाफ महाराष्ट्र (Maharashtra vs Mumbai) के लिए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने बेहतरीन शतक जड़ा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में काव्या मारन की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्सा यह खिलाड़ी पूरी में आउट ही नहीं हुआ।
दिल्ली बनाम कर्नाटक मैच रिपोर्ट (Delhi vs Karnataka Match Report)
कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस सेकेंड स्टेडियम में कर्नाटक के कप्तान रविकुमार समर्थ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली की ओर से ध्रुल सौर्य और हिम्मत सिंह बल्लेबाजी के लिए उतरे। हिम्मत 1 और सौर्य 9 रन बनाकर आउट हुए। अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान यश ढुल 1 रन बनाकर आउट हुए। शिवांक वशिष्ठ 12 रन पर पवेलियन लौटे। कप्तान नितिश राणा 30 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बडोनी ने 2 रन बनाए। लक्ष्य छरेजा ने 15 रन बनाए। प्रदीप सांगवान ने 14 रन बनाए। ललित यादव 100 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए। मयंक यादव डक पर पवेलियन लौटे। नवदीप सैनी 6 रन बनाकर नाबाद रहे। कर्नाटक के लिए वासुकि कौशिक और श्रेयस गोपाल ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा विध्वाथ कविराप्पा, कृष्णप्पा गौतम और मनोज भांडगे ने 1-1 विकेट लिए।
महाराष्ट्र बनाम मुंबई मैच रिपोर्ट (Maharashtra vs Mumbai Match Report)
रांची के जेएसीए इंटरनेशनल स्टेडियमं कॉम्पलेक्स में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। राहुल त्रिपाठी और पवन शाह की ओपनिंग जोड़ी ने 1 विकेट के लिए 31.4 ओवर में 180 रनों की साझेदारी की। शाह 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके कप्तान अंकित बवाने क्रीज पर आए। वह 34 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आजिम काजी ने त्रिपाठी के साथ 109 रन की साझेदारी की। राहुल ने 137 गेंद पर 156 रन की पारी खेली। काजी ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए।
राहुल की अनदेखी
31 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी काफी समय से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। इस साल उनका टीम इंडिया में चयन भी हुआ। उन्होंने कई लिमिटेड ओवर सीरीज में मेन इन ब्लू के साथ यात्रा की, लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में 18 नवंबर से 3 टी20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ है। इस बीच उन्होंने एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।