इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE)- 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। इस बारे में इंस्टीट्यूट ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी। इंस्टीट्यूट ने यह भी बताया कि एमटेक कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा में 2 नए पेपर शामिल किए गए हैं।

परीक्षा में दो नए सब्जेक्ट होंगे शामिल

GATE- 2022 आयोजित करने वाले संस्थान IIT खड़गपुर ने बताया कि इस बार परीक्षा में दो नए पेपर जोड़े गए हैं। इसमें JE (ज्योमेटिक्स इंजीनियरिंग) और NM (नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग) शामिल हैं। इसके अलावा इस बार कुल सवालों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। पहले परीक्षा में कुल 27 सवाल पूछे जाते थे, लेकिन अब दो नए पेपर आने के बाद इन सवालों की संख्या बढ़ाकर 29 कर दी गई है।

IIT खड़गपुर जल्द ही गेट 2022 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी करेगा। 180 मिनट की यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए कुल 195 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट iitkgp.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स GATE 20202 की वेबसाइट Gate.iitd.ac.in के जरिए भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *