बिलासपुर के एक पति ने अपने पत्नी का रंग काला होने के कारण मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया । मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि गोविंदनगर में रहने वाली कोमल यादव ने रंग काला होने के कारण मारपीट और दहेज की मांग करने की शिकायत की थी। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2019 में गोविंदनगर में रहने वाले रोशनलाल यादव से हुई थी। शादी के दूसरे दिन से ही उनकी सास चंपा बाई, जेठ कृष्णा यादव कम दहेज लाने और रंग काला होने का ताना मारने लगे।बेटे के साथ जोड़ी नहीं जमने की बात करते हुए सास और जेठ आए दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 14 जुलाई की रात पति रोशनलाल ने इसी बात को लेकर महिला से मारपीट की। साथ ही उसे दहेज लाने के बाद में ही घर आने की बात कहते हुए निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर स्वजन का बयान दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपित पति रोशनलाल और जेठ कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला ने प्रताड़ना की जानकारी अपने मायके में दी थी। इस पर उसके पिता और स्वजन ने घर आकर ससुराल वालों को समझाइश दी। इस दौरान पति रोशनलाल ने उनसे दहेज में रूप में मोटरसाइकिल और दो लाख की मांग की। इस पर स्वजन ने जल्द ही रकम की व्यवस्था कर मोटरसाइकिल देने का आश्वासन दिया था। वहीं, उन्होंने दो लाख स्र्पये देने में असर्मथता व्यक्त की थी। इस पर पति रोशनलाल आए दिन मारपीट करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *