पंजाब को दहलाने की पाकिस्तान की एक और साजिश को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने फिरोजपुर में भारत-पाक बॉर्डर पर हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

पंजाब को दहलाने की पाकिस्तान की एक और साजिश को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने फिरोजपुर में भारत-पाक बॉर्डर पर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। एक बड़े बैग में ये हथियार भरे थे और आशंका है कि ड्रोन से इसे भेजा गया है। तीन एके-47 राइफल्स के साथ छह खाली मैगजीन, तीन मिनी एके-47 राइफलों के साथ पांच खाली मैगजीन और तीन पिस्तौल छह खाली मैगजीन के साथ बरामद की गई हैं। 200 गोलियां भी मौके से बरामद हुई हैं। बीएसएफ अधिकारियों की शिकायत पर फाजिल्का में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

चलाया था सर्च अभियान 
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ की 136 बटालियन ने इनपुट के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान बीएसएफ जवानों ने जीरो लाइन के पास एक बड़ा बैग देखा। जब उसकी जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में हथियार मिले। जवानों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। हथियारों को कब्जे में लेकर पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

नए रूट खोज रहा पाक
सरहद पर भारी तादाद में हथियारों की खेप पंजाब भेजने का मकसद माहौल खराब करना ही है। पाक में बैठे आतंकी पंजाब में हथियारों और ड्रग्स भेजने के नए रूट खोज रहे हैं। तरनतारन, खेमकरण, अमृतसर, अजनाला सैक्टर से ड्रोन और घुसपैठ की कोशिशें कई बार सरहद पार से की गई हैं। अब फिरोजपुर बॉर्डर का इस्तेमाल किया गया लेकिन बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी ने पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

सख्ती से पाक बौखलाया
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्ती के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह अब पंजाब को नया जरिया बना रहा है। पंजाब बॉर्डर पर ड्रोन की गतिविधियां भी बहुत बढ़ गई हैं। बीते 10 दिनों में पंजाब बॉर्डर पर 5 बार ड्रोन भेजा गया, जिसमें से तीन को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया था। दिवाली की रात भी तरनतारन सैक्टर में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन घुसा था जिसे बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *