टीना दत्ता और शालीन भनोट को सुम्बुल तौकीर खान के पिता ने आकर काफी नेगेटिव बातें सुनाईं। उन्होंने दोनों पर सुम्बुल के साथ बुरा करने का आरोप लगाया। वहीं अब टीना के पिता का रिएक्शन आया है।

बिग बॉस 16 के शुक्रवार के वीकेंड का वार में सलमान खान के सामने आए सुम्बुल तौकीर खान के पिता। सुम्बुल के पिता को एक्ट्रेस को गाइड करने के लिए बुलाया गया जबकि आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। सुम्बुल के पिता ने शालीन भनोट और टीना दत्ता की खूब क्लास लगाई। उन्होंने शालीन को सुम्बुल का तमाशा बनाने और टीना पर सुम्बुल की इमेज खराब करने का आरोप लगाया। कई यूजर्स ने सुम्बुल के पिता को सपोर्ट किया तो वहीं कुछ ने इसे गलत बताया। अब इन सबके बीच टीना दत्ता के पिता का रिएक्शन भी आ गया है।

क्या बोले टीना के पिता

उन्होंने अपनी बेटी का सपोर्ट करते हुए सुम्बुल के पिता पर तंज कसा है। टीना के पिता ने कहा, ‘पापा गए तो दोनों के जाने चाहिए थे। उम्र से थोड़ी होता है कि वो छोटी है तो उसके पापा जाएंगे गाइड करने। रिएलिटी शो पर सब बराबर है – काम, उम्र, औधा कोई माइने नहीं रखता है। सब कंटेस्टेंट्स हैं एक ही स्टेज पर।’

टीना है बिल्कुल सही

उन्होंने आगे कहा, ‘टीना ने अपनी और से हर वक्त सही सलाह दी थी जैसे सुम्बुल हर्ट नहीं हो औक सुम्बुल को सोच कर ही तो टीना ने ये बात पहले ही क्लीयर करने के लिए बोला था। मैं यही बोलूंगा कि अपनी बेटी को उठाने के लिए, दूसरे की बेटी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए।’

क्या हो रहा भेदभाव

बीती रात के एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स पर निशाना साधा जा रहा है। कुछ यूजर्स का मानना है कि शो सुम्बुल का ज्यादा सपोर्ट कर रहा है। इतनी जल्दी किसी के पैरेंट्स को शो पर नहीं बुलाया जाता है तो फिर सुम्बुल के पिता को क्यों बुलाया और सिर्फ शालीन-टीना की गलती नहीं है। सुम्बुल भी अपना स्टैंड खुद ले सकती है।

वैसे बता दें कि सलमान ने भी कल कहा था कि ऐसा हम करते नहीं कि किसी के परिवार के मेंबर को ऐसे बुलाएं, लेकिन सुम्बुल की उम्र क्योंकि कम है तो उन्हें सही तरीके से गाइड करने के लिए हमें ऐसा करना पड़ा। वैसे सलमान ने यह भी कहा कि आपको खुद भी अपना दिमाग लगाना चाहिए और आपको अगर कोई बार-बार बोल रहा है बच्ची हो, बच्ची हो, तो मत करो ऐसी हरकत की बच्ची लगो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *