छत्तीसगढ़ में ED की रेड पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस के एटीएम बन चुके भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार को आज पूरा प्रदेश समझ रहा है।

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों ने प्रदेश की सियासत गरमा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस के एटीएम बन चुके भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार को आज पूरा प्रदेश समझ रहा है। यह बड़े शर्म की बात है कि इतने बड़े पैमाने पर कलेक्टर जैसे अधिकारियों के घर ईडी की कार्यवाही छत्तीसगढ़ में हो रही है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का प्रमाण है। देश और दुनिया के सामने छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के नए आयाम तय किए हैं। भ्रष्टाचार का नया झंडा गाड़ा जा रहा है। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि 40 अधिकारियों के घरों में ईडी जाकर छापा मारेगा। मैं पहले बता चुका हूं। मैं सालभर से बोल रहा हूं। यह कोई नई बात आपके लिए नहीं है। मैं बार-बार कहता हूं कि भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी-सोनिया गांधी का एटीएम है। मैं फिर दोहरा रहा हूं… भूपेश बघेल कांग्रेस-सोनिया गांधी का एटीएम है। प्रदेश में अवैध वसूली हो रही है। 25 रुपये प्रतिटन कोयला के ऊपर से वसूली लगातार वर्षों से हो रही है। कई हजार करोड़ रुपये की वसूली और अवैध धंधे खुलेआम हो रहा है।

‘भूपेश टैक्स और काली कमाई का पोल खुलने लगा’
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कोरबा का होटल, पान ठेला, चाय दुकान वाला, वहां का चपरासी और कलेक्टर सब जानते हैं कि पैसा कौन लेता है और कहां जाता है। कोई नई बात नहीं इस एटीएम के खुलासे से। शायद हिन्दुस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि आईएएस अधिकारियों के घरों में ईडी की रेड हो और इतनी बड़े पैमाने पर छापेमारी की कार्रवाई की गई हो। भूपेश टैक्स और काली कमाई का पोल खुलने लगा है। सच सामने आएगा। सब सामने आएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी लोगों के यहां ईडी सुबह से दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी की टीम ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ कई जगहों पर छापे मारे हैं, जिससे हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *