टोक्यो ओलंपिक का आज छठा दिन है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर निराश किया है. ब्रिटेन ने उसे 4-1 से हरा दिया है. हालांकि बैडमिंटन से भारत के लिए अच्छी खबर है. स्टार शटलर पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वहीं, तीरंदाजी में तरुणदीप राय ने पुरुष अंतिम 32 वर्ग के मुकाबले में यूक्रेन के हनबिन ओलेस्की को मात दी, लेकिन वह अपने सफर को इससे आगे नहीं बढ़ा सके.
टोक्यो ओलंपिक का आज छठा दिन है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर निराश किया है. ब्रिटेन ने उसे 4-1 से हरा दिया है. हालांकि बैडमिंटन से भारत के लिए अच्छी खबर है. स्टार शटलर पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वहीं, तीरंदाजी में तरुणदीप राय ने पुरुष अंतिम 32 वर्ग के मुकाबले में यूक्रेन के हनबिन ओलेस्की को मात दी, लेकिन वह अपने सफर को इससे आगे नहीं बढ़ा सके.
आज भारत के ये मैच बचे
तीरंदाजी- दोपहर 2:14 बजे: दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग
बॉक्सिंग- दोपहर 2:33 बजे: पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग
बैडमिंटन- दोपहर 2:30 बजे: बी साई प्रणीत, पुरुष एकल ग्रुप चरण