13 नवंबर को मेलबर्न में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा, इसके बाद 20 नवंबर से कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप का बिगुल बजेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का काउंट डाउन शुरू हो जुका है। 16 अक्टूबर से इस मेगा इवेंट का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज से होगी जिसमें 8 टीमें भिड़ेंगी। इनमें से टॉप 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफआई करेगी और फिर असली वर्ल्ड कप की जंग शुरू होगी। सुपर 12 का पहला मुकाबला गत चैंपियन ऑसट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इसमें विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं फाइनल में हारने वाली टीम लगभग 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फुटबॉल वर्ल्ड कप सामने टी20 वर्ल्ड कप की ये प्राइज मनी एकदम मामूली है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *