BIHAR NEET PG COUNSELLING 2022: बिहार नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया 2022 को बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) के द्वारा शुरू की जाती है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल 26 सित
BIHAR NEET PG COUNSELLING 2022: बिहार नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया 2022 को बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) के द्वारा शुरू की जाती है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल 26 सितंबर को समाप्त हो जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2200 रुपए की फीस देनी होगी। 27 सितंबर को उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में एडिट कर सकेंगे। रैंक कार्ड और मेरिट लिस्ट 29 सितंबर को जारी की जाएगी।
BIHAR NEET PG COUNSELLING 2022: योग्यता
उम्मीदवार जिन्होंने एमबीबीएस परीक्षा पास की है, बिहार के किसी मेडडिक कॉलेज से वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार नीट काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा 50 फीसदी स्टेट कोटा सीट एमडी, एमएस, पीजीडी, डीएनबी और डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन होगा।
बिहार में 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. इनके नाम हैं. पटना एम्स- पटना मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉलेज, श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज, अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज बेतिया, डेंटल कॉलेज पटना, आयुर्वेदिक कॉलेज पटना, आयुर्वेदिक कॉलेज भागलपुर, वर्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा।
काउंसिलिंग के लिए उम्मीदवार को जन्मतिथि प्रमाणपत्र, वैध आईडी, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), नीट पीजी एडमिट कार्ड, नीट पीजी 2022 रिजल्ट, एमबीबीएस या बीडीएस पेशेवर परीक्षाओं के अंकपत्र, एमबीबीएस या बीडीएस डिग्री सर्टिफिकेट, इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाणपत्र, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाणपत्र की जरूरत होगी।