छत्तीसगढ़ विधानसभा। विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने निवास पर 20 विधायकों को एकत्रित कर टीएस सिंहदेव पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री बनने के लिए वे उनकी हत्या करना चाहते है। बृहस्पति सिंह मामले में आज मंत्री टीएस सिंहदेव सदन छोड़कर चले गए. सदन से बाहर जाने से पहले उन्होंने भावुक होकर कुछ बातें कही. उन्होंने सदन में कहा कि – मैं भी एक इंसान हूं मेरे चरित्र के बारे में सब जानते हैं. शायद कुछ छिपा हुआ है जिसे अब सामने लाने की कोशिश की जा रही है. मैं नहीं समझता हूँ कि मेरी स्थिति ऐसी है कि जब तक शासन की ओर से इस पर स्पष्ट जवाब ना आ जाए मैं इस पवित्र सदन में रहना उचित नहीं समझता.
कांग्रेस के आदिवासी विधायक बृहस्पत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव पर बड़ा आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव मेरी हत्या कराना चाहते हैं TS सिंहदेव को मंत्री पद से हटाया जाए, कहा कि मैं भूपेश और सिंहदेव का समर्थक नहीं हूं। मैं कांग्रेस पार्टी का समर्थक हूं। वे विधायक दल की बैठक में इस घटना को रखूंगा। बृहस्पति सिंह ने कहा कि मेरे जैसे कुछ विधायकों की कभी भी हत्या हो सकती है.
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि टीएस सिंहदेव को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाया जाए. बृहस्पति सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी इस बाबत पत्र लिखा है. कांग्रेस के आदिवासी विधायकों को टीएस बाबा ने हमेशा अपना विरोधी माना है. सूत्रों से जानकारी आ रही है, आदिवासी विधायक पर हमला करने वाले को पकड़ने में भी पुलिस आना-कानी करती रही.
प्रश्नकाल के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जवाब के बाद टीएस सिंहदेव यह कह कर सदन छोड़कर चले गए जब तक इस मसले पर सरकार का जवाब नहीं आ जाता वे सदन में नहीं आएंगे।
गृहमंत्री के मुताबिक किसी विधायक पर कोई हमला नहीं हुआ है बल्कि उसके फॉलोगार्ड के साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ जिसकी रिपोर्ट पर सभी की गिरफ्तारी हो गई।गृहमंत्री के इस जवाब के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव सदन छोड़कर चले गए औैर जब तक सरकार इस मसले पर अधिकारिक बयान नहीं दे देती तब तक सदन में उपस्थित नहीं होने की बात कह गए।