पिता की मौत के बाद दो ट्रक, कंबाइन बिकने, जानवरों के मरने पर हो गया था चाचा पर शक, आरोपी बोला, कई सोखाओं ने चाचा द्वारा ही सोखईती कर बर्बाद करने की उसे दी थी जानकारी।
गोरखपुर में झंगहा इलाके के जमरू गांव में हरिनारायण की हत्या करने के आरोपी भतीजा चंद्रकेश और उसके साथी रामनाथ यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | सोमवार को पूछताछ में चंद्रकेश ने बताया की पिता की मौत के बाद व्याप्यार में काफी नुक्सान हो रहा था
माँ बीमार रहती थी और दवा खिलने पर भी असर नहीं होरहा था
कई सोखा से संपर्क किया तो सभी ने बताया कि सोखईती करने वाले चाचा हरि नारायण ने ही परिवार पर भूत-प्रेत हांक दिया था.जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है। इसी वजह से दोस्त के साथ मिलकर उसने हरि नारायण की हत्या की थी। पुलिस ने निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू, बाइक और खून लगा कपड़ा बरामद कर लिया है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को हरि नारायण की हत्या की गई थी।परिवार वालों ने भी भतीजे चंद्रकेश समेत तीन लोगों पर आरोप लगाया था। जांच में पता चला कि हरि नारायण की हत्या चंद्रकेश ने अपने दोस्त आजमगढ़ के हैदराबाद मकरा निवासी रामनाथ यादव के साथ मिलकर की थी। पुलिस आरोपी की तलाश में थी कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों नई बाजार के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने जुल्म कबूल कर पूरी वारदात पुलिस को बताई। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।