छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। एरिया डोमिनेशन पर निकली जवानों की सर्चिंग पार्टी पर घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। एरिया डोमिनेशन पर निकली जवानों की सर्चिंग पार्टी पर घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और माओवादियों का मोहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। दोनों ओर से करीब घंटेभर तक रुक-रुक कर फायरिंग हुई है। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग करने पर बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ शोभा थाना क्षेत्र के भीमाटीकरा गांव से लगे जंगल में हुई है।

गरियाबंद एसपी जेआर ठाकुर ने बताया बुधवार की सुबह मैनपुर विकासखंड के शोभा थाना से एसटीएफ, सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम जंगल में सर्चिंग पर निकली थी। शोभा थाना से 13 किलोमीटर दूर ग्राम भीमाटिकरा से लगे जंगल पहाड़ी में घात लगाए माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के दौरान 15 से 20 की संख्या में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी का अनुमान है। पुलिस द्वारा 129 राउंड फायरिंग की गई। इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।

नक्सल सामग्री और डेटोनेटर जब्त
एसपी ने बताया कि एसटीएफ, सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया। इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं। सर्चिंग के दौरान जवानों ने सैमसंग टेबलेट, इंसास मैगजीन, कारतूस, छाता, पिट्ठू बैग, सोलर प्लेट, वॉकी-टॉकी चार्जर, नक्सली वर्दी, बेल्ट, त्रिपाल, नक्सली झंडा, रस्सी, लाल कपड़ा, नक्सली बैनर, 10 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 6 नग नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, इलेक्ट्रिक स्वीच, दवाइयां और अन्य सामान बरामद किया है। शाम तक पुलिस की टीम जंगलों में ही मौजूद रही। दूसरे थानों को भी अलर्ट रहने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *