24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1525 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 52390 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।

Gold Silver Price Today 6th Sept 2022: सर्राफा बाजारों में मंगवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में बढ़त दिख रही है। आज 24 कैरेट सोना 50865 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद रेट से 95 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है। वहीं, चांदी भी 264 रुपये मजबूत होकर 52627 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5389 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 22381 रुपये सस्ती है।

इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50661 रुपये पर है। वहीं,  22 कैरेट 46592, जबकि 18 कैरेट 38149 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29756 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *