भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को वन-डे और टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम दिया है। ये दोनों अब श्रीलंका दौरे से सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। BCCI ने इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से हो रही है।
भारत-इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। पहला टेस्ट नॉटिंघम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से लंदन (लॉर्ड्स) में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स, चौथा टेस्ट 2 सितंबर से लंदन (केनिंग्टन ओवल) और पांचवां टेस्ट 10 सितंबर से मैन्चेस्टर में खेला जाएगा।
इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड कुछ इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ।