सोने की कीमतों में सोमवार को हल्की तेजी देखी गई है. डॉलर में मजबूती के चलते सोने में बहुत तेजी नहीं रही है. घरेलू बाजार में भी सोना नरम बना हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने में प्रति 10 ग्राम पर 0.19 फीसदी यानी 91 रुपये की तेजी आई है. गोल्ड 47,653 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. वहीं, सिल्वर फ्यूचर 145 रुपये की उछाल लेकर 67,169 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,787, 8 ग्राम पर 38,296, 10 ग्राम पर 47,870 और 100 ग्राम पर 4,78,700 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,870 पर बिक रहा है.

प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,850 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,110 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,870 और 24 कैरेट सोना 47,870 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,250 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,950 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,200 और 24 कैरेट 49,310 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 67,000  रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 67,500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 72,100 रुपए प्रति किलो है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *