योगी सरकार ने प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी नौकरियों में दो फीसदी कोटा तय कर दिया गया है।
खेल के माध्यम से नए रोजगार सृजित करने के लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी नौकरियों में दो फीसदी कोटा तय कर दिया गया है। राष्ट्रमण्डल खेलों के पदक विजेताओं एवं प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को जल्द सम्मानित किया जाएगा और उन्हें पुरस्कार के तौर पर करोड़ों रुपए की धनराशि मिलेगी। ये बातें मंगलवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सभागार में लखनऊ मंडल की विभागीय समीक्षा बैठक में कही।
इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि जिले में मूलभूत सुविधाओं की मांग खेल निदेशक के माध्यम से की जाए और खेलो इंडिया के अंतर्गत निर्माण प्रस्ताव तत्काल भेजा जाये। उन्होंने कहा कि अवस्थापनाओं का निर्माण आसान है लेकिन खिलाड़ी बनाना मुश्किल तो सभी अधिकारी खिलाड़ियों से समन्वय बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनसामान्य को खेलों से जोड़ने के साथ सरकार की खेलों से सम्बन्धित योजनाओं का प्रसार-प्रचार हो। उन्होंने साथ में ये भी कहा कि यूपी की जनसंख्या हरियाणा से अधिक है परन्तु उनके मेडल प्रदेश से ज्यादा आते हैं।