Independence Day: उत्तर प्रदेश में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। दारुल उलूम देवबन्द में शान से तिरंगा फहराया।

मुल्क की जंग-ए-आज़ादी का उत्सव देवबन्द के दारुल उलूम समेत जिले भर में शान से मनाया गया। दारुल उलूम के मोहतमिम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उलेमा ने तलबा को मुल्क की आज़ादी में उलेमा के किरदार को बताया।

दारुल उलूम की आज़मी मंज़िल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने तिरंगा झंडा फहराया। राष्ट्रगान के उपरांत मोहतमिम नोमानी ने कहा कि हिंदुस्तान की आज़ादी में उलेमा की कुर्बानियों का बेमिसाल इतिहास है। जिसे कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता।
नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ओर मौलाना अरशद मदनी ने तलबा से कहा कि मुल्क की हिफाज़त करना हमारा फर्ज है। कहा कि मुल्क की आज़ादी के लिए दारुल उलूम के उलेमा सभी मज़हब के लोगों के साथ बिना भेदभाव कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं। इस दौरान तंजीम ओ तरक्की विभाग के उप प्रभारी अशरफ उस्मानी समेत वरिष्ठ उस्ताद ओर विभाग प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *