कोरोना महामारी के कारण इस साल ICSE और ISC परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी. इसलिये ICSE और ISC का रिजल्‍ट इवैल्‍यूएशन पॉलिसी के आधार पर तैयार किया गया है. एसएमएस के जरिए अपना परिणाम जानने के लिये छात्रों को अपनी यूनिक आईडी 09248082883 पर भेजनी होगी. ‘ICSE/ISC (यूनिक आईडी)’ लिखें और ऊपर दिये गए नंबर पर भेज दें. सीबीएसई की तरह ही CISCE भी मार्कशीट और पास सर्ट‍िफिकेट DigiLocker के जरिये मिलेगा.

काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के रिजल्ट जारी कर दिए. 10वीं (ICSE result 2021) और 12वीं (ISC result 2021) के के नतीजे काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर देख सकते हैं. इसके साथ 10वीं और 12वीं के परिणाम SMS के जरिये भी प्राप्‍त कर किए जा सकते हैं. ICSE परीक्षा में इस साल पास होने वाले का प्रतिशत 99.98 है जबकि ISC का पास पर्सेटेंज 99.76 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *