पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्लेटफॉर्म पर 15.5 करोड़ यूपीआई हैंडल्स/आईडी (UPI Handles/ID) हैं. कंपनी के आईपीओ के सिलसिले में मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास जमा कराए गए विवरण के अुनसार पेटीएम यूपीआई हैंडल्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा बनाए गए हैं.
बता दें कि यूपीआई हैंडल्स/आईडी का उपयोग पैसा भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक एनपीसीआई (NPCI) से सर्टिफाइड पेमेंट सर्विस पोवाइडर और यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए जारीकर्ता बैंक (Issuer Bank) है.
कंपनी ने हाल में आईपीओ के लिए सेबी के पास जमा डीआरएचपी (DRHP) का हवाला देते हुए एक बयान में कहा, ”पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्लेटफॉर्म पर 15.5 करोड़ यूपीआई हैंडल्स हैं. डिजिटल पेमेंट में तेजी के साथ खुदरा और बड़े व्यापारियों की दुकानों पर यूपीआई के जरिए पेमेंट में बढ़ोतरी हो रही है.”