SBI ग्राहकों के लिए बड़ी सुचना है। ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान होने वाले फ्रॉड केसेस में भी बढ़ोतरी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सख्ती बरती है। SBI का यह नया रूल उन ग्राहकों के अकाउंटस को फ्रीज कर देगा जो नए नियमों का पालन नहीं करेंगे।SBI ने आगे बताया कि YONO ऐप का नया अपग्रेड केवल उन ग्राहकों को ही ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा यूज करने की अनुमति देगा जो बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करेंगे।
SBI YONO App के माध्यम से वित्तीय लेनदेन करने वाले SBI खाताधारकों को अब ऐप में लॉगिन करने के लिए एक बात सुनिश्चित करनी होगी। ग्राहक YONO App में तभी लॉगिन कर पाएंगे जब वे बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर का उपयोग कर रहे होंगे।एसबीआई योनो खाताधारकों को किसी अन्य नंबर से लॉगिन करने का प्रयास करने पर कोई लेनदेन करने की अनुमति नहीं देता है।