कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन स्टार पहलवान बजरंग पूनिया सहित भारत के 4 पहलवानों ने रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत के 6 पहलवानों के मेडल जीतने के उम्मीद बरकरार है।

Commonwealth Games 2022 Day 8 Live Updates in Hindi: कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय रेस्लर्स ने भारत की मेडल टेली को ऊपर ले जाने में बड़ा योगदान दिया है। अभी तक भारत राष्ट्रमंडल खेलों के 22वें संस्करण में 20 पदक जीत चुका है। आज रेस्लिंग में भारत के 6 मेडल इवेंड है। चार पहलवान फाइनल में पहुंच गए हैं और सभी 6 पहलवान के मेडल जीतने की उम्मीद है। महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में दिखेगी। बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने अगले दौर में जगह बना ली है।08: 04 PM दिव्या काकरान ने रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक के मुकाबले में प्रवेश किया। नाइजीरिया के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद उन्होंने मजबूत वापसी की है।

07: 56 PM कुश्ती: मोहित ग्रेवाल फ्रीस्टाइल 125 किग्रा सेमीफाइनल में कनाडा के अमरवीर ढेसी से हार गए हैं।

07: 52 PM भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने कनाडा के एलेक्जेंडर मूर को 3-1 से हराकर फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ भारत के चार पहलवान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। 

07: 44 PM भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने इंग्लैंड के जॉर्ज राम पर 10-0 से जीत के साथ 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में प्रवेश किया।

07: 36 PM भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने कैमरून के एटेन नोगोले पर 10-0 से जीत (तकनीकी श्रेष्ठता) के साथ 62 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में प्रवेश किया। वहीं अंशु मलिक ने श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटेज पर 10-0 से जीत (तकनीकी श्रेष्ठता) के साथ फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *