छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की सिघोडा पुलिस ने 1 करोड 60 लाख रुपए के 8 क्विंटल गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी माल वाहक गाड़ी में धान भूसी, कनकी के बोरियों के पीछे छिपाकर गांजा की तस्करी कर रहे थे. इसे सिघोडा पुलिस ने ग्राम खरखरी के पास पकड़ा. आरोपी गांजा को ओडिशा से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे. गिरफ्त में आया आरोपी शुभम साहू उम्र 27 वर्ष नागपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी से 8 क्विंटल गांजा, एक मालवाहक वाहन , दो नग मोबाइल, 3000 रुपए नगद जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ ओडिशा अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल थाना सिंघोडा में, ओडिशा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. उसी समय ओडिशा की ओर से आ रही एमएच पासिंग आयशर 1110 ट्रक वाहन पुलिस को देखकर भागने लगा. इसका पीछा कर पुलिस ने वाहन को रोका और वाहन चालक से पूछताछ किया गया तो चालक ने अपना नाम शुभम साहू उम्र 27 साल निवासी जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताया . पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो उसमें धान की भूसी (कनकी) के बोरियों के नीचे छिपाकर गांजा रखा हुआ था. पुलिस को 27 नग प्लास्टिक बोरियों में 160 पैकेट गांजा रखा हुआ मिला. 160 पैकटों में 08 क्विंंटल गांजा रखा हुआ था. इसकी कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपए है. पुलिस आरोपी पर नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *