मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बालिकाओं एवं महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वॉल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त

राजस्थान में रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशुल्क यात्रा के लिए प्रस्ताव को मंजूर किया है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बालिकाओं एवं महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वॉल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में राजस्थान राज्य की सीमा में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।

साथ ही भीड़ से निपटने के लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं करेगा ताकि महिलाओं को लाइन में खड़े रहकर परेशान नहीं होना पड़े। रोडवेज बसों में बैठाने के लिए अलग से कर्मचारी लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed