भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और शृंखला का अंतिम एकदिवसीय मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। सीरीज में 2 -0 से अजेय बढ़त के साथ भारत सीरीज अपने नाम कर चुका है।वेस्ट इंडीज खाता खोलने की उम्मीद में है।

सीरीज पर 2 -0 पर कब्जा करने के बाद तीसरे वनडे  मैच में भारत की टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत का उद्देश्य बिना किसी ढिलाई के सीरीज में क्लीन स्वीप करना है। तीसरा और इस सीरीज का अंतिम एक दिवसीय मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।  रविवार को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में लगातार 12 वीं  सीरीज जीतकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।  यह किसी टीम का किसी टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  है। कोच राहुल द्रविड़ तीसरे वनडे मैच में कुछ नए खिलाडियों को आजमा सकते है। हालाँकि उनका जोर टीम संतुलन को बरकार रखने पर होगा।

बल्लेबाजी में हो सकता है परिवर्तन 
बल्लेबाजी विभाग में शुभमन गिल पर रुतुराज गायकवाड को प्राथमिकता मिलने की संभावना नहीं है। गिल ने पिछले दो मैचों में 64 और 43 रन की दो उपयोगी पारियां खेली थी।  गायकवाड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी श्रृंखला में खेलने का मौका मिला था जहां वह तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे। श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने भी पिछले मैच में अर्धशतक जमाए थे जबकि सूर्यकुमार यादव को पहले दो मैचों में नाकामी के बावजूद एक और मौका दिया जा सकता है। ऐसे में ईशान किशन को बाहर ही बैठना पड़ेगा।

जडेजा को अक्षर पटेल करेंगे रिप्लेस
रविंद्र जडेजा को इस श्रृंखला के लिए शिखर धवन के साथ उप कप्तान बनाया गया था और ऑलराउंडर के रूप में वह पहली पसंद थे लेकिन घुटने की चोट के कारण व पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। यह भी सुनिश्चित नहीं है कि जडेजा तीसरे मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में अक्षर पटेल ने दूसरे मैच में 64 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। पटेल के इस प्रदर्शन को टीम प्रबंधन नजरअंदाज नहीं कर सकता है।

आवेश की जगह आ सकते हैं चहल 
यदि धवन बाएं हाथ के दो स्पिनरों को उतारने की योजना बनाते हैं तो फिर युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना पड़ सकता है। लेकिन इससे भारतीय गेंदबाजी में विविधता का अभाव देखने को मिल सकता है।तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड में वनडे के दौरान जांघ की मांसपेशियों में परेशानी हुई थी लेकिन अब वह फिट हैं और बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने के कारण उन्हें आवेश खान की जगह टीम में लिया जा सकता है। आवेश ने दूसरे वनडे में छह ओवर में 54 रन लुटाए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। आवेश और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी शैली एक तरह की है और ऐसे में इनमें से किसी एक को ही अंतिम एकादश में रखा जा सकता है।

लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप हो सकती है वेस्टइंडीज 
जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो उनके पास क्षमतावान खिलाड़ी हैं लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। वह अभी तक शाई होप, निकोलस पूरण, रोवमैन पावेल या रोमेरियो शेफर्ड पर निर्भर रहे हैं।  टीम ने अभी तक अहम मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। श्रृंखला के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज जेसन होल्डर को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है। वेस्टइंडीज का लक्ष्य वनडे में अपनी हार का क्रम तोड़ना होगा क्योंकि इससे पहले उसे बांग्लादेश से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

ये हैं दोनों टीमों की मौजूदा स्क्वाड 
वेस्टइंडीज टीम में निकोलस पूरण (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्सऔर हेडन वॉल्श शामिल हैं ।
वहीं  शिखर धवन की कप्तानी में  रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के खेलने की उम्मीद है।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *