सावन के महीने में चारो ओर हरियाली फैली रहती हैं, जिसे देखकर आंखों को बहुत सुकून मिलता है. मान्यता है कि हरे रंग के कपड़े या चूड़ियां पहनने से बुध ग्रह भी मजबूत होता है जिससे जीवन में खुशहाली आती है. इसके अलावा हरे रंग के कपड़े या चूड़ियां पहनने से भगवान शिव और विष्णु प्रसन्न होते हैं. वहीं हरा रंग पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध कायम करने में भी मददगार होता है.

यदि कुंवारी लड़कियां सावन के महीने में शिव जी कि पुजा करती हैं तो उन्हें मनचाहा वर मिलता है. इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करना आसान होता है. वहीं सावन के महीने में महिलाएं हरी चूड़ियां तो पहनती हैं लेकिन क्या आपको इसके पीछे छुपे महत्त्व के बारे में पता है. आइए आपको बताते हैं कि क्यों महिलाएं सावन के महीने में हरी चूड़ियां पहनती हैं.

सावन के महीने में सुहागिन स्त्रियों के लिए कई सारे त्योहार आते हैं, जिसमें कजरी, तीज, हरियाली तीज शामिल हैं. इन त्योहारों में शुरुआत से ही हरे रंग के कपड़े व हरी चूड़ियां पहनने का रिवाज है. इसके अलावा यह भी देखा गया है की सावन का महीना प्रकृति के सौंदर्य का महीना होता है. ऐसे में हरा रंग प्रकृति को दर्शाता है. वहीं महादेव को समर्पित इस माह में सभी सुहागिन महिलाएं मेहंदी लगाती हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *