ऋषभ पंत 50 T20I मैच खेलने वाले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के बाद केवल दूसरे फुलटाइम विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। ऋषभ 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 14वें भारतीय बन गए हैं।

England vs India, 3rd T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। पंत के करियर का यह 50वां T20I मुकाबला है और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद केवल दूसरे फुलटाइम विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। ऋषभ 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 14वें भारतीय बन गए हैं।

ऋषभ ने 2016 टी20 विश्व कप के एक साल बाद भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला T20I फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह इस समय तीनों प्रारूपों में टीम के स्थायी मेंबर हैं। टी20 की सफलता के बाद उन्होंने 2018 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था और अब वह तीनों फॉर्मेट में भारत के पहले विकेटकीपर पसंद हैं। ऋषभ ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की शुरुआत की थी जब जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी। ऋषभ ने टी20 इंटरनेशनल में 43 पारियों में अब तक 767 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं, जो आज अपना 128वां मैच खेल रहे हैं। उनके बाद विराट कोहली हैं, जो अपना 99वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। उनके बाद एमएस धोनी (98), सुरेश रैना (78), शिखर धवन (68), भुवनेश्वर कुमार (68), हार्दिक पांड्या (63), युजवेंद्र चहल (62), रवींद्र जडेजा (60), जसप्रीत बुमराह (58), केएल राहुल ( 56) और आर अश्विन (51) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *