बल्ले से 16 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गेंद से भी धमाल मचाया। बुमराह ने दोनों इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट में बल्ले से तबाही मचाने के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह गेंद से भी कमाल दिखा रहे हैं। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के शतक के साथ जसप्रीत बुमराह की तूफानी पारी के दम पर 416 रन बनाए। इंग्लैंड जब अपनी पारी की शुरुआत करने उतरी तो वह जसप्रीत बुमराह की धारधार गेंदबाजी के सामने दोनों इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। ऐलेक्स लीस 6 तो जैक क्रॉली 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बुमराह ने लीस को किया क्लीन बोल्ड

पारी के तीसरे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने ऐलेक्स लीस को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने ओवर की आखिरी गेंद नो बॉल फेंकी थी। व्हाइट बॉल क्रिकेट में तो गेंदबाज के नो बॉल फेंकने पर बल्लेबाज खुश होता है, मगर ऐलेक्स लीस बुमराह की इस नॉ बोल से खुश नहीं होंगे। दरअसल, उस गेंद पर क्रॉली ने एक रन लेकर स्ट्राइकर लीस को दी थी और अगली अतिरिक्त गेंद पर बुमराह ने लीस को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा।

जैक क्रॉली को स्लिप में बनाया शिकार

लंच के बाद पारी का चौथा ओवर लेकर आए बुमराह ने पहली ही गेंद पर क्रॉली को स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह ने यह गेंद विकेट से थोड़ा दूर फेंकी थी। क्रॉली गेंद का पीछा करने गए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गिल के हाथों में पहुंची। लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेने के बाद बुमराह हैट्रिक पर थे, मगर रूट ने उनकी यह हैट्रिक नहीं पूरी होने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *