छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव-2022 के तहत प्रदेश के 21 जिलों में जनपद पंचायत सदस्य के 3, सरपंच के 62 और पंच के 52 पदों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा।

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव-2022 के तहत प्रदेश के 21 जिलों में जनपद पंचायत सदस्य के 3, सरपंच के 62 और पंच के 52 पदों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुई है और यह दोपहर 3 बजे तक होगा। निर्वाचन क्षेत्रों में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है। चुनाव वाले क्षेत्रों में 26 से 28 जून यानी 3 दिनों तक शराब की दुकानें बंद की गई हैं। पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 6 जनपद पंचायत सदस्य के खाली पदों में से 3 पद जिसमें बिलासपुर जिले के जनपद पंचायत तखतपुर, गरियाबंद जिले के छुरा और बीजापुर जिले के भैरमगढ़ जनपद पंचायत में निर्विरोध की स्थिति है। वहीं मुंगेली जिले के जनपद पंचायत मुंगेली, बस्तर जिले के जनपद पंचायत तोकापाल और कोंडागांव जिले के जनपद पंचायत फरसगांव में 1-1 सदस्य के लिए चुनाव हो रहे हैं। मतदान पुलिस व अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में मतदान कराए जा रहे हैं। चुनाव को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह है।

जनपद के 9 व सरपंच के 206 प्रत्याशी मैदान में
राज्य के 21 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव हो रहे हैं। जनपद सदस्य के 6, सरपंच के 108 और पंच के 631 खाली पदों पर उप चुनाव कराए जा रहे हैं। 3 जनपद सदस्य के लिए 9, 62 सरपंच पद के लिए 206 तथा 52 पंच पदों के लिए 114 उम्मीदवार मैदान में हैं। 13 जून को नाम वापसी के बाद जनपद सदस्य के 3 पद, सरपंच के 22 और पंच के 406 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं। जीत की घोषणा अभी नहीं की गई। मतदान के बाद केंद्रों में ही वोटों की गिनती होगी और परिणामों की घोषणा 30 जून को विकासखंड मुख्यालय में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *