इटली की मशहूर सुपरबाइक बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Ducati India (डुकाटी इंडिया) ने अपनी बहुप्रतीक्षित 2021 Multistrada V4 (2021 मल्टीस्ट्राडा वी4) एडवेंचर मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। डुकाटी ने अपनी नई एडवेंचर बाइक 2021 Ducati Multistrada V4 के बेस वेरिएंट Multistrada V4 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये तय की है। वहीं इसके हायर-स्पेक वेरिएंट V4 S की ब एक्स-शोरूम कीमत 23.10 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही भारत में इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी।
नई Multistrada V4 दुनिया की पहली प्रोडक्शन मोटरसाइकिल है जिसमें फ्रंट और रियर राइडर असिस्टेंस रडार-सिस्टम फीचर दिया गया है। इसमें राइडर को जोड़े रखने के लिए कंपनी का नेक्स्ट-जेनरेशन डुकाटी कनेक्ट मिररिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी के अनुसार, यह इसे तकनीकी रूप से सबसे एडवांस्ड बाइक में से एक बनाती है। बाइक पर इसके कुछ अहम सुरक्षा उपकरणों में राइडिंग मोड, पावर मोड, ABS कॉर्नरिंग, डेटाइम रनिंग लाइट, डुकाटी ब्रेक लाइट, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, और बहुत कुछ शामिल हैं।